बीएनएमयू के दर्शनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में रविवार को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के स्टडी सर्किल योजनांतर्गत एक संवाद एवं परिचर्चा आयोजित है। इसमें राजबोध फाउंडेशन, लंदन (इंग्लैंड) के अध्यक्ष माधव कुमार तुरूमेला युवाओं के लिए श्रीमद्भगवद्गीता का संदेश विषयक व्याख्यान देंगे। आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि आईसीपीआर, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रो. जटाशंकर (प्रयागराज) मुख्य अतिथि होंगे। अतिथियों का स्वागत दर्शन परिषद्, बिहार की अध्यक्ष सह दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना की पूर्व अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह करेंगी। ऑफलाइन कार्यक्रम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा। इसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र के अलावा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.