मधेपुरा गैंगरेप का मामला:SP ने बताया मामले को संदिग्ध, जांच के लिए बुलाई गई FSL की टीम

मधेपुरा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना एक गांव में सड़क किनारे पटवा खेत में एक महिला के साथ कथित गैंगरेप मामले को एसपी ने संदिग्ध बताया है। इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने कहा कि महिला सुपौल जिला के पिपरा थाना की रहने वाली है। कल शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक इलाज के लिए गम्हरिया पीएससी में भर्ती कराया।

वहां से बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया फिर महिला को मधेपुरा सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठित करा कर मेडिकल करबाया गया है। महिला की स्थिति सामान्य थी और वह घर जाना चाह रही थी जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा रात में ही घर पहुंचा दिया गया। एएपी ने बताया कि महिला के शरीर पर कोई बाहरी जख्म नहीं देखा गया है।

महिला को जब लोगों ने देखा तो उसका हाथ-पावँ बंधे थे और कपड़ा भी व्यवस्थित ही था। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है। पुलिस मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हैं। वहीं जिन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है वह महिला के गावँ का पड़ोसी ही है, जिससे उनका पुराना विवाद भी चल रहा हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

खबरें और भी हैं...