मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में अपराधियों की गोली के शिकार किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फुट पड़ा। व्यवसायियों ने स्वतः बाजार को बंद रखा तो स्थानीय लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम किया।
एसएच 91 मुख्य सड़क पर भी यातायात ठप रहा। आंदोलनकारी लोग हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि बीते शाम पुरैनी बाजार के किराना व्यवसायी के दुकान पर दो बाइक से 5-6 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दुकानदार अमित सर्राफ और उसके स्टाफ शुशील पर गोली चला दी थी जिसमें अमित सर्राफ के दाएं बगल सीने में एक गोली और एक गोली सर पर लगी वहीं स्टाफ को एक गोली बाएं हाथ पर लगी। गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने पहले तो दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया इसी क्रम में सिलीगुड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद ही पूरा माहौल आक्रोशित हो गया। सुबह 10 बजे से ही मृतक के परिजनों व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया और उदाकिशुनगंज भटगामा एस एच 58 को भी जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सुबह से ही शुरू हुआ जाम लगभग 6 घंटे तक जस का तस बना रहा जिसकी वजह से एसएच 58 पर दोनों ही ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उदाकिशुनगंज के डीएसपी सतीश कुमार जाम तुडवाने को लेकर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पुरैनी थानाध्यक्ष के साथ साथ 2 अन्य एएसआई को भी सस्पेंड करने की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.