सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शनिवार को जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने की। सीएस ने अस्पताल की गतिविधियों की चर्चा करने के दौरान उसमें आने वाली कमियों का आकलन उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में तीन प्रखंडों में बन रहे पीएचसी के जमीन उपलब्धता पर चर्चा की गई। बताया गया कि जिसमें घैलाढ़, गम्हरिया व शंकरपुर समेत अन्य प्रखंडों में सीएचसी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अधिकतर जगहों पर जमीन उपलब्ध हो गई है। कुछ जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं होने पर वहां जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ हीं एनसीडी संबंधी बीमारी की स्क्रीनिंग ज्यादा से ज्यादा संख्या में करने के लिए कहा गया। इसके अलावा कोविड टीकाकरण की स्थिति को बेहतर करने समेत अस्पताल में अन्य समान्य स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रोग्रामिंग पर चर्चा की गई। बैठक में डीएस संतोष कुमार, डीपीएम प्रिंस कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
सिंहेश्वर में 1208 लोगों को लगाया गया कोरोना टीका
सिंहेश्वर | कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान को लेकर सिंहेश्वर सीएचसी की टीम ने एक हजार के लक्ष्य के जगह समाचार लिखने तक 1208 लोगों को वैक्सीन दिया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर सीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान को लेकर 18 सतत्र के लिए टीम का गठन किया गया। इस्लामपुर केंद्र संख्या-58 पर एएनएम सुनीता कुमारी के अनुपस्थित रहने के कारण वहां टीकाकरण अवरूद्ध हो गया। जिसके कारण उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं जिला से 1 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 1208 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन चालू ही था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.