मौनसून से पहले ही कोशी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। कोशी के बढ़े जलस्तर का असर एनएच-106 पर फुलौत से बिहपुर के बीच बन रहे पूल के निर्माण कार्य पर भी देखने को मिला है। बताया जाता है कि पुल के निर्माण के लिए सामान लाने के लिए बनाया गया लोहे का अस्थाई पुल पानी में डूब गया है। साथ ही इसका अप्रोच भी डूब गया। इस कारण से इस होकर आवागमन भी बाधित हो गया है।
समाजसेवी आलोक राज ने बताया कि अस्थाई पुल के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन में सुविधा हो रही थी। यह पुल शुक्रवार को पानी में डूब जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मालूम हो कि जब से इस क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, तो निर्माण कंपनी ने सामान लाने के लिए नदी पर लोहे का अस्थाई पुल बनाया था। इससे आमजन भी आवागमन करते थे।
बता दें कि नेपाल की सीमा बीरपुर से भगलपुर के बिहपुर के बीच एनएच-106 पर फुलौत में लगभग 973 करोड़ की लागत से 6.93 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक फोरलेन पुल का निर्माण का कार्य चल रहा है।मालूम हो कि 1478.40 करोड़ की लागत से उदाकिशुनगंज से बिहपुर के बीच रोड और नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है।
इसमें 6.93 किलोमीटर लंबा फोर लेन पुल होगा। जबकि टू लेन का पेव्ड सेल्डर सड़क भी बननी है। इस पूल में 127 पाया होगा। पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सितंबर 2020 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया था। इस कार्य को तीन साल में पूरा कर लिया जाना था।
लेकिन पिछला लगभग एक साल भू-अधिग्रहण से लेकर अन्य जमीनी कार्यों में ही बीत गया। हालांकि पिछले लगभग छह माह से तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा था। लेकिन एक बार फिर पानी आ जाने से निर्माण कार्य ठप होने की संभावना बढ़ गयी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.