वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने कुरसंडी पंचायत के मुखिया पर जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। बताया गया कि कुरसंडी पंचायत अंतर्गत भोला बाबू बासा पर आंगनबाड़ी केंद्र व विकास भवन की चारदीवारी का निर्माण करवा रहे मुखिया की पंचायत के ही वार्ड-4 की वार्ड सदस्य के पति रामविलास पासवान से तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद मामला पूरी तरह से बढ़ गया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामविलास पासवान ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि मुखिया चारदीवारी निर्माण करवा रहे थे। इस क्रम में जब उन्होंने मुखिया से शिलापट्ट लगाए बिना काम करने के बारे में पूछा तो मुखिया ने अपमानजनक गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया पर अपने सहयोगियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी। श्री पासवान ने मुखिया पर मारपीट, रुपए व आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर, मुखिया कुंदन सिंह ने कहा कि लगाया गया आरोप निराधार है। उनसे बदतमीजी नहीं की थी। लगाए गए आरोप सिर्फ राजनीतिक वजहों से लगाया गया है। पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों को कुछ नेताओं के द्वारा अवरुद्ध करने की सोची समझी साजिश है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.