गुहार:19 लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप

उदाकिशुनगंज11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत निवासी महिला ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर 19 लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि 4 से 5 ट्रैक्टर के साथ कुछ लोग एक जेसीबी लेकर घर के पास मिट्टी काटने लगे। सभी हथियार से लैस थे। बताया कि कान में थ्रीनट सटा कर छेड़छाड़ की। सभी ने मिलकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जब बेटी बचाने आई तो, उसके साथ भी अश्लील हरकत करने लगे। घर के बगल में लगी फसल को भी लूट लिया। बताया कि पति पंजाब कमाने गए हैं। बताया कि आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट न करने की धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। सभी दबंग तबके के लोग हैं। महिला ने बताया कि किसी तरह से छुपकर थाने पहुंचकर पुलिस को आवेदन दे रही हूं।

खबरें और भी हैं...