दो चोर बाइक से भाग निकले:हुर्राही चौक पर आभूषण की दुकान में चोरी करते धराया

हरलाखी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को ले जाती पुलिस। - Dainik Bhaskar
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को ले जाती पुलिस।

हुर्राही चौक पर एक ज्वेलर्स दुकान में सोमवार की रात चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर को खंभे में रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। रात भर चोर खंभे से बंधे रहे और मंगलवार की सुबह जब पुलिस वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार अखिलेश ठाकुर ने बताया कि सोमवार की रात करीब 3 बजे दुकान के उपर चढ़कर चदरा को खोलकर सेलिंग काट रहा था। जिसकी आहट बगल के दुकान में सोए हुए ग्रामीण प्रह्लाद यादव को सुनाई दी।

आहट सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। उसके बाद दुकानदार व स्थानीय ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि हल्ला सुनकर दो चोर अपाचे बाइक से भाग गए जबकि एक चोर पकड़ा गया। जिसका घर दुकान के सामने ही है। ग्रामीणों ने बताया कि वह चोर को लाइन देकर चोरी करवा रहा था। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। रांची से उसका इलाज चल रहा है। मेडिकल प्रूफ देखने के बाद उसके परिजनों को समझा युवक को छोड़ दिया गया।

खबरें और भी हैं...