घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, जगतपुर के द्वारा प्रवासी परिवार केंद्रित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं पशुपालन विभाग मधुबनी के संयुक्त सहयोग से अंधराठाढ़ी प्रखंड के गंधरैंन गांव में प्रवासी परिवार केंद्रित दलित समुदाय के 34 महिलाओं व 1 पुरुष को मुर्गी पालन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के सभी लोगों का परिचय एवं प्रशिक्षण का उद्देश्य बताया गया।
इससे पूर्व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार झा, कार्यक्रम समन्वयक अविनाश चंद्र, सरपंच किशुन झा, जिला सहायक संजीत झा, शैलेंद्र कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घघाटन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी परिवारों को स्व-रोजगार व रोजगार से जोड़कर आर्थिक स्वावलंबन के प्रयासों को आगे बढ़ाना है। परियोजना समन्वयक अविनाश चंद्र ने कहा कि मुर्गी पालन आज मुनाफे का बिजनेस बनता जा रहा है।
इस पर होने वाले खर्च के मुकाबले इस व्यवसाय में लाभ अधिक होता है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा एवं स्व-रोजगार के लिए यथासंभव प्रयास एवं मदद किया जाएगा। प्रशिक्षक डॉ मुकेश कुमार झा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते हैं या मुर्गी फार्म खोलने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही मुर्गी पालन योजना आपके लिए ही है।
सरकार इस योजना के तहत 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। योजना के तहत 60 प्रतिशत सब्सिडी अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदक को और सामान्य जाति के आवेदक को प्रतिशत मिलता है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु रामविलास धांगर, सुनीता देवी, सविता देवी, चांदनी कुमारी, बबीता देवी, रामदाय देवी, लालबाई देवी आदि उपस्थित शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.