राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस:कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक, निर्देश दिए गए

लखनौर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ विनोद आनंद। - Dainik Bhaskar
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ विनोद आनंद।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए मंगलवार को बीडीओ प्रकोष्ठ में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनन्द ने कहा स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 दयाशंकर सिंह ने कहा कि 16 मार्च को कृमि दिवस पर सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल सहित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर पर कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को दवा दिया जाएगा।इसके अलावा 5 मार्च से 25 मार्च तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका,एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।लेकिन इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति तथा जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग अपेक्षित है।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य किशोरी मुखिया, बीईओ महेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...