कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कलुआही में चार रोज पूर्व 89 हजार छिनतैय कांड का उद्भेदन करते हुए झपट्टा मार गिरोह के सोनू कुमार उर्फ गोलू उम्र 26 बरस को बासोपट्टी स्टेट बैंक के बगल से योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि झपट्टा मार गिरोह के अपराधी के पास से 24 हजार 4 सौ की राशी एवं एक फेक आधार कार्ड बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि कलुआही थाना क्षेत्र के कलुआही चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एक दम्पत्ति रामकिशून यादव एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी अपने खाता से 89 हजार की निकासी कर साईकिल से घर जा रहा था उसी दरमियान उनसे पैसे झपट लिए गए। वहीं, दो सदस्य भाग निकलने में सफल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.