जिले में 36 परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 12:00 बजे अपराह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक होगी। इसके लिए सदर अनुमंडल में 26 और झंझारपुर अनुमंडल में 10 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर अपने जिले की महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगी। इसके साथ ही जहानाबाद, गया और अन्य जिलाें के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं, मधुबनी के अधिकतर अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र जहानाबाद, गया और कैमूर में केंद्र बनाया गया है। मधुबनी में कुल 36 परीक्षा केंद्र पर 19870 परीक्षार्थी के सम्मिलित होने की संभावना है। जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था काे लेकर वरीय प्रभार में डीडीसी विशाल राज और वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रभाकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, सदर अनुमंडल में दूरभाष संख्या 06276-222201 और झंझारपुर अनुमंडल में दूरभाष संख्या-06273-272222 पर कोई भी सूचना दी जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.