मधुबनी में स्वर्ण व्यवसाय से 20 लाख की डकैती:घर का ताला तोड़ 20 नकाबपोश अपराधी अंदर धुसे, सभी को सोया हुआ पाकर किया हाथ साफ

मधुबनी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मधुबनी में स्वर्ण व्यवसाय से 20 लाख की डकैती

मधुबनी जिला के लदनिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती देर रात नकावपोस अपराधियों ने 20 से 25 की संख्या में आ कर लक्ष्मी स्वर्ण व्यवसाय के दुकान और आवास में अपराधियों ने घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।

बताते चलें की घटना उस वक्त हुई जब घर में पति पत्नी सोई हुई थी, नकाबपोस अपराधी घर के मुख्य गेट को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर घर में सुए हुए पति पत्नी के साथ मारपीट किया और कुल्हारी से प्रहार कर जुंगेश चौधरी और पत्नी को गंभीर रूप घायल कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने घर और दुकान में रखे आभूषण और 1 लाख 50 हजार रुपए नगद की डकैती कर फरार होने लगा। ग्रामीणों ने बताया की अपराधी फरार होते समय बम का धमाका करते हुए घटनास्थल से अपराधी हुआ रफूचकार।

जिसके बाद लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जुटनी शुरू हो गई,वही डकैती की घटना की सूचना लदनिया थाना को दी गई सूचना पाते ही थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। वही दोनो घायलों का प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सिर पर चोट लगने की वजह से पटी कर दि है।

स्वर्ण आभूषण व्यवसाय डकैती को लेकर लदनिया थाना को आवेदन दिया जिसमें बीती देर रात अपराधियों ने दुकान और घर से 20 लाख रुपए की डकैती कर हुआ फरार। वही लदनिया थाना पुलिस घटनास्थल के चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी कर और छानबीन में जुटी गई।