जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता के दूसरे दिन सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण डीडीसी विशाल राज एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव के द्वारा किया गया। वाटसन हाईस्कूल सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को अब प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। मालूम हो कि मंगलवार को खेले गए वॉलीबॉल बालिका अंडर-19 में विजेता पंडौल व उप विजेता जयनगर रहा। जबकि फुटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता झंझारपुर व उपविजेता बेनीपट्टी की टीम रही। वहीं खो खो में कोई भी टीम शामिल नहीं हुई।
कबड्डी में ट्राॅयल के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। एथलेटिक्स 800 मीटर बालक वर्ग में अंडर-19 में प्रथम लालू पासवान, द्वितीय श्याम कुमार पासवान व तृतीय प्रभात ठाकुर रहा।अंडर-19 बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम सोनी कुमारी, द्वितीय दीपिका कुमारी व तृतीय काजल कुमारी रही। अंडर-19 बालक लंबी कूद में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय सूरज कुमार गुप्ता व तृतीय प्रेम कुमार रहा। अंडर-19 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम नंदन कुमार, द्वितीय आयुष कुमार पासवान व तृतीय कौशल कुमार पासवान रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग 200 मीटर में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय समीक्षा पाठक व तृतीय शिवांगी स्नेहा रही।
गोला फेंक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही गीता कुमारी
गोला फेक अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम हरे राम साहू, द्वितीय मोहम्मद गुलशेर व तृतीय आयुष कुमार पासवान रहा। गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम गीता कुमारी, द्वितीय प्रियंका कुमारी व तृतीय आशा कुमारी रही। चक्का फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम हरे राम साहू, द्वितीय अंकित कुमार व तृतीय हेमंत कुमार रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग 400 मीटर में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय शिवांगी व स्नेहा बालक वर्ग में प्रथम प्रभात ठाकुर, द्वितीय विवेक कुमार व तृतीय राजू कुमार रहा। भाला फेंक में अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम अभय कांत सिंह, द्वितीय आयुष कुमार व तृतीय सुरेश यादव रहा।
जबकि 5000 मीटर बालक वर्ग में अंडर-19 में प्रथम असद अली, द्वितीय सुरेश कुमार यादव व तृतीय विकास कुमार चौधरी रहा। अंडर-19, 100 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय दीपिका कुमारी व तृतीय गीता कुमारी रहा। 100 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम चंदन कुमार, द्वितीय प्रेम कुमार व तृतीय कौशल कुमार पासवान रहा। ऊंची कूद अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय सूरज कुमार गुप्ता व तृतीय प्रेम कुमार रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.