दो लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने दी परीक्षा:गणित व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई

मधुबनी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में मंगलवार को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में पांचवी कक्षा में एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें बेनीपट्टी में सबसे अधिक 7456 छात्र शामिल हुए। वहीं, बिस्फी में 7206 व खजौली में 5674 बच्चों ने परीक्षा दी । वहीं आठवीं कक्षा में भी एक लाख से अधिक छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें कुल मिलाकर 35 हजार से अधिक छात्रा इस परीक्षा में शरीक हुई हैं। ग्रामीण इलाकों के अधिकतर स्कूलों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक रही।

आठवीं में बेनीपट्टी में 7158, बिस्फी में 7093, लौकही में 6472 और रहिका में 5287 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी है। नई शिक्षा नीति के अनुसार अब माध्यमिक में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। हालांकि फिलहाल इसको लेकर निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन अभी नवमी कक्षा के लिए जो पंजीयन किया गया है उसकी रिपोर्ट विभाग से स्कूलों को अप्राप्त है।

इस स्थिति में अधिक संभावना है कि अब माध्यमिक में बोर्ड की परीक्षा नहीं हो। वहीं आठवीं और पांचवी कक्षा पर अधिक फोकस किया जा रहा है। आठवीं कक्षा के लिए प्रश्न पत्र को गोपनीय स्तर पर डायट में तैयार कराया गया है। इसी तरह प्रारंभिक कक्षा में सबसे उच्चतर कक्षा पांचवी कक्षा की परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था है।

खबरें और भी हैं...