मधुबनी शहर में रामनवमी पर निकली जुलूस:राम नाम के जयघोष करते हुए निकले श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मधुबनी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मधुबनी में रामनवमी के अवसर पर राम भक्त भगवान श्री राम का नाम लेते हुए पूरे शहर के अलग-अलग जगहों से होते हुए पूरे शहर भर में राम उत्सव जुलूस निकाला गया। वहीं भक्तों के द्वारा देखा गया कि गाजियाबाद के साथ नृत्य करते हुए राम नवमी के अवसर पर निकले उत्सव जुलूस में भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

वहीं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरीके से तंदुरूस्त रहा। शहर के जिस जिस रास्ते से होते हुए यह उत्सव जुलूस निकल रहा था वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी गई।

रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में भी भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है जहां भक्त राम नवमी के अवसर पर राम नाम के जयघोष लगाते हुए निकले उत्सव जुलूस में शामिल होते दिखे वहीं इस उत्सव जुलूस में पुरूष ही नहीं महिलाएं भी राम नवमी के अवसर पर भगवा रंग धारी कर इस जुलूस में सम्मिलित हुए एवं राम नाम लेते हुए नृत्य करते देखे गए।