मधुबनी में सड़क हादसा, बच्चे की मौत:तेज रफ्तार कार ने 12 वर्षीय लड़के को कुचला, गाड़ी छोड़ चालक फरार

मधुबनी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव ईदगाह के सामने मुख्य सड़क पर चार चक्का वाहन ने एक 12 वर्षीय लड़के को कुचल डाला। इसमें युवक की घटनास्थल पर हुई मौत। बताते चले की वहां पर मौजूद लोगो ने बताया कि बालक सड़क किनारे पानी पीने के लिए आया हुआ था। इसी दरमियान बासोपट्टी की ओर से कलुआही की ओर जा रहा था। वही मलमल ईदगाह मुख्य सरक किनारे जैसे ही बालक पानी पीने के लिए पहुंचा ही था कि बासोपट्टी से आ रहा बेलोनो कार सड़क किनारे खड़े बालक को कुचल डाला।

ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक शायद शराब पी रखा था जिससे कार असंतुलित होकर दाहिने साइड खरे बच्चे को कुचल डाला। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई, वही इस घटना की सूचना कलुआही थाना को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहा लगे भीड़ को हटाया। मृतक की पहचान malam

कार चालक धक्का मारते हुए उसके सर पर चक्का चढ़ा दिया जिससे बच्चे का सर फट गया और बच्चा घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कलुआही पुलिस एवं अंचलाधिकारी रसिकलाल टुडू घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। वही गाड़ी का चालक घटनास्थल से गाड़ी छोड़ फरार हो गया। गाड़ी के मालिक का पता लगाया गया तो मालूम हुआ की बासोपट्टी गांव का व्यवसायी बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक बच्चे का मुआवजे का मांग किया है। वहीं इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर कलुआही थाना अध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम ने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से कर रहे मना लिखित रूप मे मृतक के परिजन से ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...