स्थानीय जवाहर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कारवाने खिदमत कमिटी मधेपुर द्वारा सोमवार रात तालीमी बेदारी कॉफ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बिहार एवं उत्तर प्रदेश से आए विद्वान मौलानाओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। जनाब हजरत मौलाना मोतीउर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित काॅफ्रेंस में वक्ताओं ने मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। बहराइच से आए हजरत मौलाना शिबली कासमी ने कहा कि गांव की कितनी आबादी पढ़ रही है उसे देखने की जरूरत है।
चंद पैसों के लिए हम अपने बच्चों को काम में लगा देते हैं। जबकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की कमी के चलते हमारे बच्चे हर प्रकार की सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। सरकारी मदरसा केवल नामांकन व परीक्षा लेने तक सीमित है। समाज इसे देखे और सुधार लाने का प्रयास करे। सीतामढ़ी से आए जनाब हाफीज मोजाहिद हसनैन हबीबी ने कहा कि आज तकरीर से ज्यादा क्षेत्र में शिक्षा के लिए काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जरूरत है शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की। अगर लोग जागरूक हो जाएं तो क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी। वक्ताओं ने विशेषकर नारी शिक्षा पर जोर दिया। कॉफ्रेंस को हजरत मौलाना अहमद हुसैन कासमी, असद आजमी, हफीज कारी मोतीउर्रहमान, जनाब कारी जावेद बदर सहित अन्य विद्वान मौलानाओं ने संबोधित किया। कॉफ्रेंस में स्थानीय सहित सूबे के विभिन्न जिलों से मुस्लिम समुदाय के आए हजारों लोगों ने भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.