जयनगर थाना में पदस्थापित चौकीदार उत्तीम कुमार मेहरा व उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर सभी को घायल कर दिया गया। चौकीदार सहित उनके बेटों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में चौकीदार के बेटे संजय कुमार ने प्राथमिकी को लेकर नगर पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। इसमें कुल 13 लोगों को नामजद किया है। बयान में संजय ने बताया है कि बीते 11 मई की रात में करीब 11 बजे एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में ग्रामीण भूषण यादव ने पांच लोगों के साथ मुझे रोकने का प्रयास किया।
लेकिन अकेला होने के कारण नहीं रुकते हुए सीधे अपने घर चला आया। लेकिन इसके बाद वो लोग भी पहुंच गए औश्र हमारे पिता के ऊपर जान मारने के नियत से हमला कर दिया। बचाने पहुंचे मुझे और मेरे भाई के ऊपर भी हमला किया। साथ ही घर की महिलाओं के साथ अश्लील हड़कत करते हुए सभी के गले से सोने की चेन सहित अन्य जेवरात छीन लिए। हल्ला होने पर आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया बयान दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.