वैदेही कला परिषद की आपात बैठक में मैथिली कला, साहित्य, सिनेमा के महानायक रवीन्द्र ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों को उद्गार व्यक्त करते परिषद के सचिव भोलानंद झा ने व्यक्त किया। प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला ने कहा कि मिथिला गीत संगीत के एक युग का अवसान हो गया। उदय जायसवाल ने कहा कि मैथिली फिल्म “ममता गावय गीत” मैं गीतकार एवं निर्माता की अहम भूमिका निभाई। सीएस दास ने कहा कि मिथिला विभूति, मिथिला रत्न व प्रबोध सम्मान से सम्मानित हुए। पंडित रविशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष ने कहा कि “रविंद्र व महेंद्र” की जोड़ी युगल गायन परंपरा के प्रवर्तक के रूप में देखा जाता है। सभा में अन्य सदस्य परशुराम झा, वेदानंद शाह, आशुतोष मिश्रा, राजन झा समेत अन्य ने भी श्रद्धांजलि दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.