मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर रविवार को ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। दरअसल, बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी और वो मोटरसाइकिल से टकरा गया। इस वजह से हादसा हुआ।
मृतक की पहचान बाइक सवार नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड नंबर 6 निवासी जय किशन साह पिता बिंदेश्वर साह के रूप में की गई। वहीं, घायलों में ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र कुमार और खलासी शिव बहादुर शामिल है।
इधर, हादसे में एनएच 57 पूरी तरह अवरुद्ध हो जाने के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। ट्रक के खलासी शिव बहादुर ने बताया बुलेट सवार को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इसमें बाइक सवार सहित ड्राइवर और वे खुद घायल हुए हैं। वे ट्रक आसाम से गोड्डा झारखंड मिर्ची लेकर जा रहे थे। इस हादसे में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक भी टकरा गई और बाइक से भी टक्कर हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.