ऑटो में सवार तीन लोग घायल, भर्ती कराया गया:डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलटा, महिला की हुई मौत

पंडौल9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार जिनकी है जब तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें यात्रा कर रहे 50 वर्षीय एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जानकारी के अनुसार दरभंगा बेला मोड़ से कुछ लोग ऑटो से सकरी के लिए चले थे। जिसमें नजरामोहम्मदाबाद निवासी मो असफाक, हारना जिला दरभंगा निवासी मो शहीद व उनकी पुत्री जन्नत खातून तथा जन्नत खातून की छह वर्षीय बेटी मरियम शफ़ा के अलावा दरभंगा किला घाट निवासी फिरोजा खातून सवार हुई थी।

सकरी थाना क्षेत्र के भरारी टोल मोड़ के पास अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद ऑटो वही पलट गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए। जबकि फिरोजा खातून ऑटो के नीचे ही दब गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मो अशफाक, 6 वर्षीय बच्ची मरियम तथा उसकी मा जन्नत खातून घायल हो गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह ऑटो उठाकर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने ऑटो व चालक दरभंगा के सारा मोहनपुर निवासी ललन पासवान को हिरासत मे ले कर जांच मे जुट गयी। जबकि हॉस्पिटल मे बच्ची व मो अशफाक का उपचार चल रहा है। तो वहीं मृतक महिला की पहचान किलाघाट निवासी फिरोजा खातून 50 वर्ष के रूप मे हुई। जो सकरी सिबोतर टोला निवासी अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी।

खबरें और भी हैं...