घोघरडीहा-फुल परास मुख्य सड़क पर बीते सोमवार की देर रात गोरगमा- बथनाहा के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक और बरात जा रहे चार पहिया वाहन की आमने- सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घायलों में फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा निवासी ब्रह्मदेव मंडल के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और 16 वर्षीय पुत्री शिखा कुमारी है। बाइक सवार भाई-बहन को ठोकर मारने वाला बारात जा रहे चार पहिया वाहन का चालक और उसमें सवार बारात वाहन छोड़कर फरार हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.