प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के नतीजे सोमवार देर रात को जारी हुए। सोमवार को मतदान के पश्चात मतगणना की कार्रवाई शुरू की गई। सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर पचरुखिया की चिंता देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को बड़े अंतर से पराजित किया। विजयी प्रत्याशी चिंता देवी को 281 एवं उपविजेता मंजू देवी को 104 मत प्राप्त हुए,वही 111 मत रदद् घोषित हुए। दूसरे नंबर पर मंत्री पद के लिए मतगणना शुरू हुई। जिसमें काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला। जिसमें मुड़ा की पूनम देवी ने पिंकी देवी को 7 मत से पराजित किया।
विजेता को 275 मत एवं उपविजेता को 268 मत प्राप्त हुए,वही 83 मत रदद् घोषित हुए। सदस्य पद पर महिला प्रत्याशियों में गंगामती देवी 153 मत,प्रभावती देवी 149 मत,कलावती देवी 143 मत,राजकुमारी देवी 140 मत एवं मंजू देवी 138 मत के साथ निर्वाचित हुईं वही पुरुष सदस्यों में महेश मुखिया 159 मत,बुन्नीलाल सहनी 154 मत,वकील सहनी 137,पारस सहनी 135 मत एवं जितेन्द्र सहनी 128 मत के साथ निर्वाचित हुए। प्रखंड सभागार में बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर सीओ पवन कुमार झा,मिंटू कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.