आज से मीनार्क शुरू:नहीं होगा विवाह, अष्टयाम और उपनयन होंगे

अरेराज6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

इस वर्ष मीनार्क का प्रारंभ वासंतिक खरमास 15 मार्च बुधवार को सुबह 8.20 बजे से हो रहा है जो 14 अप्रैल शुक्रवार को सायं 4.47 तक रहेगा। आचार्य शिवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस खरमास में मीन राशि का सूर्य मित्र गुरु के घर में विचरण करता है जो सुभिक्षकारक हैं।

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 18 मार्च शनिवार को दिन में 4.33 बजे होगा। आचार्य ने बताया कि मीन राशि का स्वामी गुरु उदित हैं अत: उपनयन अष्टयाम अनुष्ठानादि कार्य होगे। लेकिन 31 मार्च को गुरु पश्चिम में अस्त हो जायेगें।

खबरें और भी हैं...