एसआरएपी महाविद्यालय:कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन

चकिया6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यशाला में कर्नल बॉबी जसोटिया व अन्य। - Dainik Bhaskar
कार्यशाला में कर्नल बॉबी जसोटिया व अन्य।

एसआरएपी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में सेना में भर्ती विषय पर कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्नल बॉबी जसोटिया ने छात्रों को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया। साथ ही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अहम जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा ही सैनिक का प्रथम कर्तव्य होता है इसमें संवेदनशीलता व अन्य विकार का कोई जगह नहीं होता। अग्निवीर सैनिक में भर्ती, एनएसएस स्पोर्ट्स के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संजीव कुमार राम ने की जबकि संचालन अजय कुमार सिन्हा तथा डॉ रंजीत कुमार दिनकर धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर डॉ अमर कृष्ण, डॉ रामाकांत पांडे, डॉ दीपक रजक, डॉ अत्येंद्र प्रसाद, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ गीतांजली, डॉ समदर्शी, डॉ शशि भूषण, सुमन लाल राय, उत्तम कुमार आदि थे।

खबरें और भी हैं...