मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु:छेड़खानी और मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

कोटवा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के बडहरवा कला पूर्वी पंचायत में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में नौ लोगों को आरोपित करते हुए पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि वह अपने पुरानी घराड़ी पर दीया जलाने जा रही थी। तभी रास्ते में विकास सहनी उसका हाथ पकड़ कर गलत नीयत से छेड़खानी करने लगा। चिल्लाने पर घर के सदस्य आए।

इस दौरान विकास सहनी के घर से विक्की कुमार, शिवकुमार, आशीष कुमार, कुंदन कुमार, रामप्रवेश सहनी, अभिनंदन सहनी, रामभरोष सहनी, ध्रुप सहनी हाथ में लाठी डंडा लोहे की रड़ से लैस होकर आया और मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...