मोतिहारी में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव:पिता ने कहा-पढ़ाई को लेकर सलोनी को डांटा था, अब जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मोतिहारी में फंदे से लटका हुआ एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना बुधवार की है। घटना के संबंध में मृतका 15 वर्षीय सलोनी कुमारी के पिता ने बताया की हम लोगों का घर केसरिया थाना क्षेत्र के ढेकहा में है।

पढ़ाई को लेकर सलोनी को डांटा था

यहां नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थिति उर्मिला पांडे के घर में पहले तल्ले पर किराए पर रहते हैं। बीती रात पढ़ाई को लेकर सलोनी को डांटा था, उसके बाद सभी खाना खा कर सो गए, सुबह मैं उठ कर अपने साइट पर चला गया, सात आठ बजे तक सलोनी के रूम का गेट बंद था, उसकी मां जगाने गई तो वह गेट नहीं खोली, फिर लगा की देर तक पढ़ाई की होगी इस लिए सोई हैं। फिर कुछ देर बाद गेट बजाया जब नहीं खोली तो खिड़की से अंदर झांका तो देखी की वह फंदा से लटकी हुई हैं। उसके बाद फोन कर घटना की जानकारी मुझे दी, मैं वही से घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घर पहुंचा, जहा उसके शव को फंदे से उतार कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई,

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया की फोन पर सूचना मिली की एक किशोरी फंदे से लटकी हुई है। सूचना मिलने के बाद उक्त उक्त स्थल पर पहुंच, किशोरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया हैं। परिजन आवेदन लिख कर अभी तक नहीं दिए हैं, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...