मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमएसडब्लू विभाग के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के सुधार कि मांग को लेकर चल रहे आमने वीसी के आश्वासन के बाद दूसरे दिन रात्रि में संपन्न हो गया। इसके बाद बुधवार को इसको लेकर वीसी ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया। इसके बारे में जानकारी दी।
इतना ही नही विश्व विद्यालय के निर्माण में जमीन को लेकर आ रही समस्त पर भी जानकारी दी, बतादे कि जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने एमएसडब्ल्यू विभाग के रिजल्ट में आई गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार से यूनिवर्सिटी परिसर में आमरण अनशन पर बैठा था।
अनशन के दूसरे दिन देर रात कुलपति आनंद प्रकाश, ओएसडी (प्रशासन) डॉ सचिदानंद सिंह और असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ साकेत रमण और डॉ दिनेश व्यास ने उक्त अनशन वाली जगह पर जा कर छात्र नेता की बात सुनी और उनके समस्या का निदान करने की बात कही। जिसके बाद छत्र नेता मान गए, जिसके बाद वीसी ने पहले मिठाई खिलाया फिर पानी पिला अनिश्चित कालीन अनशन के खत्म कराया,
अनशन खत्म होने के बाद वीसी ने किया पीसी
बीते रात जाप नेता के अनशन खत्म कराने के बाद वीसी ने पत्रकारों से वार्ता की, इस दौरान उन्हों ने कई बिंदुओं पर चर्चा किया, इस दौरान पहले उन्हों ने अनशन पर चर्चा किया कहा की जो प्रक्रिया है यूनिक आधार पर चलेगा, अगर उन्हें लगता है की गलत हुआ है तो उसकी हम जांच करा रहे हैं।
वही दूसरी सबसे बड़ी समस्या है यूनिवर्सिटी के जमीन की अब तक बिहार सरकार से पूरी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसे उपलब्ध कराया जाए, या मान लिया जाए की जो जमीन मिला है उतना ही रह जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.