शहर में खुलेआम लॉटरी का धंधा फल-फुल रहा है। धंधेबाज लगातार लालच दिखाकर ठगने का काम कर रहे हैं। जहां धंधेबाज लॉटरी का खेल कराते हैं। वहां अक्सर भीड़ जमा रहती है। सूत्रों की मानें तो शहर के मीना बाजार, बलुआ, रघुनाथपुर, दो नंबर प्लेटफार्म के समीप चांदमारी, हेनरी बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में धड़ल्ले से एक नंबरी लॉटरी का ऑन लाइन व ऑफ लाइन कारोबार चल रहा है। धंधेबाज चेतक, राजा रानी, भाग्यरेखा, सुहाग आदि नामों से लॉटरी का धंधा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शहर में तीन गिरोह सक्रिय है, जो प्रतिदिन तीन से चार लाख रुपए का गोरखधंधा कर रहा है। सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक लॉटरी का धंधा चलते रहता है। हालांकि पुलिस के इतने सख्त पहरे के बावजूद लॉटरी का धंधा चलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, लॉटरी के धंधेबाजों द्वारा एक नंबरी लॉटरी का खेल कराने का वीडियो वायरल हो गया। इसके आधार पर नगर थाना के नाका चार के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एक लॉटरी धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.