ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की हुई मौत:दूसरा गंभीर रूप से घायल, घर आते वक्त हुआ हादसा

मोतिहारी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मोतिहारी में ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के कड़वा मुशहर टोली के पास एनएच 28 ए की हैं।

मृतक की पहचान मलाही ओपी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी अशोक साह का 28 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई हैं। जबकि घायल प्रमोद प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई हैं। दोनों घर लौट रहे थे।

दरअसल, सोमवार की देर रात्रि एक बाइक पर सवार दो युवक काफी तेजी से जा रहा था। इसी बीच खड़वा मुशहर टोली के पास राँग साइड से आ रहे 407 ट्रक की चपेट में आ गया। इसमें बाइक पर सावर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।