• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Motihari
  • Son Took Mother's Life For 500 Rupees In Motihari, The Young Man Stabbed 24 Times With A Knife, The Wife Who Is Fed Up With Her Husband Also Lives In Her Maternal Home

मां से मांगे 500 रुपए..नहीं दिए..तो 24 बार मारा चाकू:इलाज के दौरान मौत, नशे में धुत था बेटा; परेशान पत्नी मायके में रहती है

मोतिहारी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आसपास के लोगों ने आरोपी बेटे को हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। - Dainik Bhaskar
आसपास के लोगों ने आरोपी बेटे को हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

मोतिहारी में एक बेटे ने 500 रुपए के लिए मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने एक-दो नहीं बल्कि 24 वार किए। मां चिल्लाती रही। छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन बेटे का दिल नहीं पसीजा। हमले में बुरी तरह जख्मी मां की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मामला शनिवार की शाम चिरैया थाना क्षेत्र के दिपही गांव का है। यहां के हरिहर बैठा का इकलौता बेटा विजय बैठा (30) ने अपनी मां रामकली देवी (56) से 500 रुपए मांगे। वह पहले से ही नशे में धुत था। उसे नशे के लिए और पैसे चाहिए थे। जब मां ने पैसा देने से मना कर दिया तो उसने चाकू से वार कर दिया। ताबड़तोड़ चाकू के वार से मां जमीन पर गिर गई।

हमले के बाद लोगों ने आरोपी बेटे को रस्सी से बांध दिया।
हमले के बाद लोगों ने आरोपी बेटे को रस्सी से बांध दिया।

महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। उसे अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। इधर, भीड़ ने आरोपी बेटे के हाथ पैर बांध दिए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रामकली देवी के शव पर चाकू के 24 घाव थे।

विजय से परेशान होकर पत्नी मायके में रहती है

स्थानीय लोगों के अनुसार विजय हमेशा नशे में धुत रहता है। नशे में वह अक्सर पत्नी और घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करता था। इस डर से उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके सीतामढ़ी के बैरगनिया में रहती है। दोनों के पांच बच्चे हैं, सभी मां के साथ रहते हैं।

घटना के बाद आरोपी के घर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना के बाद आरोपी के घर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह की दूसरी खबर

खाना नहीं मिला तो बेटे ने मां को मार डाला:मां से बेटे ने मांगा था दाल चावल और सब्जी नहीं मिली तो मां की जान ले ली, रात भर शव के सामने बैठा रहा

खाने के लिए नाबालिग बेटे ने अपनी मां की ही हत्या कर दी। खाने में बेटा दाल चावल के साथ सब्जी चाहता था। जब उसे खाने नहीं परोसा गया, तो इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पिता ने बीच - बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया। हत्या के बाद बेटा रात भर अपनी मां की शव के सामने बैठा रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।