मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के भारगांवा में पेड़ के टहनी काटने को लेकर दो सगे भाई और पिता के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई, जिसमें सतार, उसकी पत्नी बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या मो. सतार की मौत हो गई है।
संबंध में मृतक का बेटा हारून ने बताया कि सोमवार को एक पेड़ की टहनी काटने व हिस्सेदारी को लेकर मेरे पिता सतार से मेरे दादा मो.गफूर और चाचा मो. मुख्तार के बीच पहले कहा सुनी शुरू हुई, देखते ही देखते बात आगे बढ़ गई, मेरे चाचा और दादा मिल कर मेरे पिता की पिटाई करने लगे, जब बीच बचाव करने गए मैं, मेरी मां, और बहन गई तो उसे भी पूरी तरह मारपीट किया। जब पिता गिर गया तो वहां से सभी वहां से फरार हो गए, सभी घायल को परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मोतिहारी में मंगलवार की संध्या मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी, पुत्र और पुत्री इलाज चल रहा है। जैसे ही सतार के मौत की खबर परिजनों को लगी घर मे चीख पुकार मच गया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतक के पिता मो. गफूर और उसके भाई मो. मुख्तार गिरफ्तार कर लिया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.