पिपरा थाना क्षेत्र के चिन्तामनपुर में पश्चिम चंपारण के मझौलिया की किशोरी से रविवार की रात गैंगरेप मामले में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि एक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी स्वीटी सिंह के नेतृत्व में एसआईटी की टीम किशोरी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां से एक किलोमीटर दूर सरेह से किशोरी का कपड़ा व मोबाइल बरामद कर लिया गया।
जिसके बाद मोबाइल की वैज्ञानिक जांच के आधार पर राजू सिंह व विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि छोटू कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही इस घटना का मास्टर माइंड अवनीश सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस दोनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में पांच लोग शामिल थे। हालांकि, किशोरी के लगातार बयान बदलने से पुलिस भी परेशान है। किशोरी कभी कह रही है कि उसे 1000 रुपए का लालच देकर बुलाया गया था।
फिर कह रही है कि वह अपने घर मझौलिया से ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी आ रही थी। मोतिहारी में उतरने की जगह वह गलती से कुंवर चिन्तामनपुर स्टेशन चली गई। वहां उतरने के बाद ट्रैक पर पैदल मोतिहारी के लिए आने के दौरान लड़कों ने उसे अगवा कर लिया। जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़की बार-बार अपना बयान बदल रही है। जिसके कारण कुछ परेशानी हो रही है। इस घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.