गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान एसएसबी ने 20 लाख के चरस के साथ एक नेपाली कैरियर को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी 47वीं बटालियन हवाई अड्डा के सहायक कमांडेंट अभिजीत कुमार ने बताया कि काले रंग के बैग में चार पैकेट चरस रखकर वीरगंज नेपाल से भकुआ ब्रह्म बाबा मंदिर के रास्ते रक्सौल आने के क्रम में पिलर नंबर 391/36 पंटोका के बॉर्डर के पास से जांच के क्रम में 2.1 किलो चरस और बैग के साथ नेपाली युवक को नियंत्रण में लेकर हरैया थाने को सौंप दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के बारा जिला के गढ़ी माई नगर पालिका निवासी 25 वर्षीय जयराम जायसवाल के रूप में हुई है।
उक्त चरस नेपाल के वीरगंज में एक आदमी ने जयराम को उक्त चरस देकर भारतीय सीमा रक्सौल पहुंचाने का जिम्मा सौंपा। जिसके एवज में उसे पैसा मिलने वाला था। बरामद चरस का डिलेवरी रक्सौल में होनेवाला था। जयराम कुरियर का काम कर रहा था। भारत-नेपाल के रक्सौल वीरगंज बॉर्डर इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी का ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है।
हाल ही में 10 मार्च को वीरगंज से मैत्री पुल के नीचे प्रेम नगर अहिरवा टोला के रास्ते 75 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर आ रहे नेपाल के जनकपुर निवासी संतोष शाह को एसएसबी ने गिरफ्तार किया था। भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ कारोबारी मादक पदार्थ की तस्करी करते रहते है। बॉर्डर पर तैनात एस एस बी के जवानों और अधिकारियों के सक्रियता से मादक पदार्थों की लगातार बरामदगी हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.