हादसा:खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग

असरगंज9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव में एक घर में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से हजारों रुपए के मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर थाना फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार दुल्हर गांव निवासी साजन पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान फूस की झोपड़ी में आग लगने से कपड़ा, बर्त्तन, खटिया,चौकी, नकदी सहित अनाज जलकर राख हो गया।

खबरें और भी हैं...