विरोध:कचरा डंपिंग जोन का ग्रामीणों ने किया विरोध

असरगंज6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
असरगंज के भतेड़ी गांव में विरोध करती महिलाएं। - Dainik Bhaskar
असरगंज के भतेड़ी गांव में विरोध करती महिलाएं।

स्वस्थ भारत स्वस्थ बिहार कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घर-घर डस्टबिन वितरण किया जा रहा है एवं डंपिंग जोन चिन्हित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बीडीओ प्रवीण कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार, पंचायत प्रखंड समन्वयक मुरारी कुमार, तकनीकी सहायक मिथिलेश कुमार एवं एएसआई लालमोहन प्रसाद दल बल के साथ जोरारी पंचायत के भतेड़ी गांव जमीन चिन्हित करने पहुंचे। वहीं जमीन चिन्हित करने के दौरान गांव की बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पहुंच गई एवं डंपिंग जोन बनाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से सटे कचरा जमा होने पर बीमारी फैलने की आशंका है।

खबरें और भी हैं...