जमीन विवाद को लेकर बरियारपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व आरओ रवीना गुप्ता के साथ अंचल कर्मी उपस्थित थे। इस क्रम में पुराने कुल 7 मामले पर सुनवाई की गई। इसमें 2 मामले का निष्पादन किया गया, जबकि 2 नए मामले भी आए। इस क्रम में कल्याणपुर निवासी अशोक कुमार सिंह बनाम निरंजन कुमार सिंह के बीच ठाकुरबारी जमीन की खाता संचालन को लेकर विवाद का मामला पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों में आपसी सहमति पर मामले को निष्पादित किया गया। वहीं, दूसरे निष्पादित मामले में घोरघट निवासी महेंद्र दास बनाम पुतुल देवी के बीच जमीनी विवाद को लेकर लाया गया था। जिसमें सरकारी अमीन से नापी कराने का निर्देश देते हुए मामले को निष्पादित किया गया। जबकि अन्य पुराने पांच मामले पर सुनवाई हुई। जिसमें साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को लेकर अगली नोटिस जारी की गई। वहीं इस क्रम में 2 नए मामले भी आए। जिसमें गांधीपुर निवासी अशोक शर्मा ने बाबूलाल पर जमीन की घेराबंदी को लेकर विवाद का मामला लाया। वही पडिया निवासी अजय यादव बनाम जयप्रकाश यादव के बीच जमीनी बटवारा को लेकर विवाद का मामला लाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.