खरीफ सीजन के लिए किसानों को बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर बीज एवं कृषि यंत्र मुहैया कराई जा रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान बेहतर कृषि कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी देते हुए कृषि विभाग के समन्वयक ने बताया कि बीज निगम द्वारा अनुशंसित प्रभेद जो बिहार के आबो हवा एवं मौसम अनुसार बेहतर उपज दे सकती है। उन प्रभेदों पर 90 से 100 प्रतिशत तक अनुदान विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्यक्षण के लिए श्री विधि, तनाव रोधी हेतु 36 सौ मूल्य के सामग्री जिसमें बीज, बीज शोधन दवाइयां एवं पौधा संरक्षण हेतु दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए किसान निबंधित दुकान से बीज सहित उपरोक्त सामान की खरीदारी करे। खरीदारी की गई पूरी राशि किसानों के खाते में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए किसान अपने पंजीयन संख्या के साथ अपने पंचायत के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। किसानों को संकर धान, संकर मक्का, अरहर, उड़द, मडुआ आदि फसलों के बीज पर दिए जा रहे सरकार द्वारा अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन किसान भाइयों को कृषि उपकरण क्रमशः सिंचाई हेतु बिजली के पंप, पौधा संरक्षण यंत्र, प्रेशर रोटावेटर, टेडी स्ट्रॉवेलर आदि यंत्र की खरीद करने वाले इच्छुक किसान अपने पंचायत के कृषि समन्वयक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। विभाग के द्वारा यंत्र के अनुरूप अनुदान भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम की तैयारी हेतु पूर्व से ही योजना बनाने की जरूरत पर बल दे। जिससे कृषि को अधिक आमदनी का स्रोत बनाया जा सके और घाटे का सौदा ना हो। सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए इसके विशेष रूप से विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के बेहतर कल के लिए हमेशा तत्पर हैं। जरूरत है कि किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ लेने की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.