परेशानी:रेलवे ट्रैक पर एफआरएम मशीन हुई खराब तीन घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

जमालपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पूछताछ केंद्र पर ट्रेन के बारे में जानकारी लेते यात्री। - Dainik Bhaskar
पूछताछ केंद्र पर ट्रेन के बारे में जानकारी लेते यात्री।

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन के समीप बुधवार की शाम रेलवे ट्रैक पर कार्य करने के दौरान एफआरएम मशीन में खराबी आ गई। इसकी वजह से लगभग 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

इधर एफआर मशीन के ट्रैक पर खराब होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा एफआर मशीन को रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया। इसके बाद लगभग शाम 7:30 बजे इसे ट्रैक से हटाने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ किया जा सका।

जबकि ट्रेन परिचालन बाधित होने के वजह से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर जमालपुर जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर अपने ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को बार-बार ट्रेनों की जानकारी हासिल करते देखा गया।

जबकि ट्रेन परिचालन बाधित होने के कारण अकबरनगर में अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं रामपुरहाट गया पैसेंजर लगभग ढाई घंटे तक खड़ी रही।

गोड्‌डा-रांची एक्सप्रेस भागलपुर जंक्शन पर खड़ी रही गोड्‌डा-रांची एक्सप्रेस भागलपुर जंक्शन पर खड़ी रही। इधर स्टेशन परिसर में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री रमन कुमार एवं सुदेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की वजह से हमलोग पटना नहीं जा सके।

उन्होंने बताया कि भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जाना था। लेकिन ट्रेन काफी विलंब से अकबरनगर से ही खुली। जिस कारण हमें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार ने बताया कि अकबरनगर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एफआरएम मशीन से कार्य किया जा रहा था।

इस दौरान रेलवे ट्रैक पर ही एफआरएम मशीन खराब हो गई। जिस कारण से ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सिंगल लाइन से किया जा रहा है। यही कारण है कि कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ।