पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बुधवार को एशिया के सबसे पुराने रेल कारखाना का 162वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संघ के सदस्रूों ने केक काटा तथा देश के सबसे अधिक वैगन पीओएच करने वाले जमालपुर रेल इंजन कारखाना में कर्मचारियों के बीच मिढ़ाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
मौके पर शाखा सचिव विभाष चंद्र सिंह, सहायक सचिव देव शंकर, सहायक संगठन सचिव प्रीतम कुमार ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना नित नई ऊंचाई की ओर बढ़ता रहे तथा इसे जल्द से जल्द निर्माण यूनिट घोषित किया जाए। सचिव ने कहा कि G20 बैठठक की अध्यक्षता करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि रेल बजट में रेल को इस बार पहले की अपेक्षा बहुत अधिक धनराशि मिली है। जिससे रेलवे आधुनिकीकरण की ओर आगे बढ़ेगा। जमालपुर रेल कारखाना भी प्रतिदिन प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। हमलोग अपनी मेहनत के बल पर जमालपुर कारखाना को नंबर वन बनाने का प्रयत्न करेंगे। इसके लिए रेल कर्मचारी वचनबद्ध हैं।
पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ रेल मे नई बहाली, पुरानी पेंशन योजना, रेलवे अप्रेंटिस का समायोजन, सभी की सुरक्षा का ध्यान रखने सहित अन्य मुद्दों पर लगातार काम कर रहा है। मौके पर सुनील बैरवा, मोहन जी, मंतोष, बबलू, सुबोध, गौतम, राजू, विकास, चंदन और अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.