• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Munger
  • A Fire Broke Out In The Bag Of A Female Passenger, A Young Man Got Caught; Accident Happened At Jamalpur Station

मुंगेर में विक्रमशिला एक्सप्रेस में ब्लास्ट, कई यात्री घायल:S-9 कोच में बैठी महिला के बैग से धुआं उठा फिर तेज धमाका हुआ

मुंगेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में गुरुवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ। हादसा ट्रेन के S-9 कोच में हुआ। बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री के बैग से अचानक धुआं उठने लगा, फिर जबरदस्त विस्फोट हो गया। हादसा शाम 4-5 बजे के आसपास हुआ।

हादसे में खड़कपुर भलवाई के रहने वाले संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वो आनंद विहार जा रहे थे। ब्लास्ट के बाद वो ट्रेन से उतर गए। संदीप ने बताया कि इस ब्लास्ट में और भी कई यात्री घायल हुए हैं, लेकिन वो ट्रेन से नहीं उतर पाए। विस्फोट के दौरान ट्रेन मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी।

घायल यात्री संदीप ने बताया कि वह बरियारपुर से जनरल का टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। जनरल बोगी में भीड़ ज्यादा होने की वजह से वो S-9 बोगी में चढ़ गया। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण वह गेट पर ही खड़ा था। इसी बीच जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन रुकी। ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुआं निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ।

विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई और वो गेट से नीचे गिर गया। गिरने के बाद संदीप ने देखा कि महिला के बैग में आग लगी है, जिसकी चपेट में वो आ गया। आग से संदीप का पैर बुरी तरीके से जल गया। हादसे के 10-15 मिनट बाद ही ट्रेन रवाना हो गई।

ट्रेन में विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ और सीआईडी सहित यात्रियों का कहना है कि मोबाइल में विस्फोट होने के कारण यह घटना घटी।

हादसे में संदीप का पैर बुरी तरह से जल गया है।
हादसे में संदीप का पैर बुरी तरह से जल गया है।

हादसे में एक-दो यात्री और घायल हुए हैं, लेकिन वो ट्रेन से नहीं उतरे। संदीप का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची। इस बीच वो दर्द से तड़प रहा था। संदीप का रेल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जमालपुर रेल थाने के पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से जमालपुर पहुंची थी। गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे ट्रेन जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हुई। तभी जीआरपी के पुलिस जवानों ने बताया कि S9 के पास कुछ हो रहा है।

मैं तुरंत बाहर निकला और दल बल के साथ S-9 बॉगी के बाहर भीड़ को हटाते हुए गेट पर पहुंचा तो एक युवक घायल था। उसे कुछ लोग निकाल रहे थे। तुरंत ही घायल युवक को हम लोगों ने अपने कब्जे में लिया और उन्हें घायल देखकर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ के आधार पर पता चला कि बोगी में एक महिला यात्री सफर कर रही थी उसी के थैले से यह विस्फोट हुआ था और घायल यात्री उसे बुझाने के चक्कर में अपना पैर जला लिया। जिसे अन्य यात्रियों द्वारा उसे बाहर निकाला गया ।

वहीं इस संबंध में आदर्श रेल स्टेशन जमालपुर जंक्शन के स्टेशन मास्टर मनोरंजन कुमार ने बताया कि ट्रेन स्टेशन पर लगभग 10 से 15 मिनट ही रुकी। उसके बाद आगे की ओर रवाना हो गई।

खबरें और भी हैं...