एनएच-333 खड़गपुर-जमुई पथ पर मिल्की गांव के समीप शनिवार देर रात बालू लदे हाईवा संख्या बीआर 10GB 5709 ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद हाईवा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और चालक बिट्टू कुमार गंभीर रूप से जख्मी होकर अपनी सीट में ही फंस गया। जबकि ट्रक एक मकान से जा टकराई, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इधर ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना गंगटा थाना को दी। गंगटा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सीट के नीचे फंसे चालक को निकालने हेतु जेसीबी मंगवाया एवं जेसीबी से गेट तोड़कर चालक को बाहर निकाल कर इलाज हेतु खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। थानाध्यक्ष सुनील साहनी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे तो देखा चालक जख्मी होकर वाहन के अंदर ही फंसा है, चालक को बाहर निकालकर खड़गपुर इलाज हेतु भेज दिया गया। हाईवा मोकामा के बंटी सिंह का बताया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.