मुंगेर में बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज:सबके सामने ही लेकर हुआ फरार, मास्टर की से खोला लॉक

मुंगेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मुंगेर के तारापुर में शुक्रवार को बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि वाहन चोर काफी स्मार्ट और पेशेवर है। उसके पास बाइक का मास्टर की है ,जिसे वाहन में लगाते ही लॉक खुल जाता है और वह बड़ी आसानी से गाड़ी लेकर निकल जाता है। पूरा मामला 2 दिसंबर का है, जहां बेलाडीह के मोहन यादव जो पेशे से किसान हैं, वह जूते की खरीदारी करने शाम तारापुर बाजार आए और फिर वे चीफ मेडिकल स्टोर के बगल वाले जूते की दुकान में गए थे।

मास्टर की से लॉक खोलकर ले भागा बाइक
मास्टर की से लॉक खोलकर ले भागा बाइक

उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के आगे लगाकर लॉक किया था। कुछ ही देर के बाद वापस आने पर उनकी बाइक अपने स्थान पर नहीं थी और चोरी हो गई। जब सीसीटीवी में देखा तो पता चला कि एक चोर बड़े ही आराम से बाइक को मास्टर की से लॉक को खोला लिया, इतना ही नहीं जब बाइक उससे स्टार्ट नहीं हुई, तो वह उसे धकेल-धकेल कर ही ले कर चंपत हो गया, जिसके बाद वाहन मालिक के द्वारा वाहन चोरी का मामला तारापुर थाने में दर्ज किया गया है।

2 दिसंबर का है पूरा मामला
2 दिसंबर का है पूरा मामला

15 दिनों में तीन बाइक की चोरी

पिछले कुछ समय से मोटरसाइकिल चोर मुंगेर में काफी सक्रिय है। ठंड में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है। मोटरसाइकिल की चोरी तो तारापुर बाजार में आम होते जा रही है। मोटरसाइकिल चोर आसानी से अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी बीच बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके से चोरी कर ले रहे हैं। तारापुर अनुमंडल में तो ज्यादातर चोरी तारापुर थाने के महज 100 मीटर के परिधि में हो रही है। तारापुर बाजार के बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित बड़े दुकान के आगे से मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है। पिछले 15 दिनों में थाने से बैंक ऑफ इंडिया के बीच तीन लोगों की बाइक चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं...