नए नगर आयुक्त निखिल धनराज निपनिकर नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी व शहर के मास्टर प्लान को लेकर काफी संजीदा दिख रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवाकर शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के अब नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए सक्रिय दिख रहे हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त ने एक पत्र जारी कर शहरी क्षेत्र में मकान बनाने वालों के लिए निगम द्वारा नक्शा की स्वीकृति को अनिवार्य कर दिया है। नगर आयुक्त ने साफ लहजे में कहा कि कोई भी व्यक्ति भवन निर्माण से पूर्व नगर निगम से नक्शा स्वीकृत करवा लें और नक्शा के अनुरूप ही भवन निर्माण करें। बिना नक्शा के भवन निर्माण की सूचना मिलने पर भवन उपविधि 2014 के अधीन भवन निर्माण रोकते हुए जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए शहरवासियों को लुभाने के लिए स्कीम की घोषणा की है। नगर निगम के अधीन पड़ने वाले सभी मकान मालिकों को वित्तीय वर्ष 2022-2023 के करों का अग्रिम भुगतान जून माह तक करने पर 5 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।
ट्रेड लाइसेंस 30 जून तक लेने का निर्देश
व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस 30 जून तक प्राप्त करने को निर्देश दिया है। जिन दुकानदारों ने पूर्व में ट्रेड लाइसेंस प्राप्त किया गया है वैसे व्यवसायी को ट्रेड लाइसेंस नवीकरण कराने का आदेश जारी किया है। बहरहाल नए नगर आयुक्त की कार्यशैली को देख लगता है कि नगर निगम के राजस्व मेें सिर्फ बढ़ोतरी ही नहीं होगी बल्कि टाउनशिप प्लान के अनुसार शहर में भवन निर्माण हो सकेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.