पोलो मैदान में आयोजित तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्रमंडल के सभी छह जिले के दर्जनों किसानों के द्वारा जैविक तरीके से तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के फलों तथा सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी। प्रदर्शनी में मुख्य रुप से स्ट्राबेरी, पपीता, अमरुद, बेर, मशरुम, शहद, सहजन, प्याज, बंद गोभी, फूल गोभी, बिंस, कद्दू, कदीमा आदि को प्रदर्शित किया गया था। जिसका मूल्यांकन उद्यान विभाग की टीम द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के समापन के मौके पर उप निदेशक उद्यान पवन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने इस प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के अतिरिक्त कुछ अन्य किसानों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिये सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि इस प्रदर्शनी में प्रमंडल के सभी छह जिलों के 330 किसानों ने लगभग 550 से अधिक प्रकार के फल-फूल तथा सब्जियों के प्रजातियों को प्रदर्शित किया। जिसमें विशिष्ट पुरस्कार सहित सर्वाधिक 56 पुरस्कार मुंगेर के पुरानीगंज स्थित अनंत एग्रो बायोटेक नर्सरी ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 54 किसानों को द्वितीय, 43 को तृतीय तथा 44 किसानों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.