अपील:5 मार्च को दिव्यांगों से पटना चलने का आह्वान

मुंगेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी द्वारा देश का अबतक का सबसे बड़ा अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह, होली मिलन समारोह सह भव्य मुशायरा का आयोजन बापू सभागार, पटना में 5 मार्च को किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर बिहार के सभी दिव्यांग अपनी एकजुटता दिखाते हुए शामिल होंगे। जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिमोहन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभी दिव्यांगों को ससम्मानित आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित दर्जनों नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी दिव्यांगों से रविवार को पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।