वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडिका स्थान के समीप रविवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद तनाव को खत्म करने के उद्देश्य से मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई। जिसमें सदर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और सदर डीएसपी राजेश कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में कोतवाली, मुफ्फसिल तथा वासुदेवपुर थानाध्यक्ष के अलावा दोनों समुदाय के तीन दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। एसडीओ व डीएसपी ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति का माहौल कायम करने की अपील करते हुए दोनों समुदाय के लोगों को आपस में मिल जुल कर रहने की बात कही। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष के बीच झगड़ा का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन अक्सर दोनों समुदाय के लोग झगड़ते हैं। उन्होंने कहा कि एक छोटे सी मामूली विवाद और छोटे बच्चों की लड़ाई को अगर जातीय रंग रुप देकर अगर लड़ाई होती है तो पुलिस के द्वारा 107 की कार्रवाई के साथ बोन डॉन कराया जाएगा। सदर डीएसपी ने कहा कि पड़ाई करने वाले छात्र भी इस तरह की घटना से दूर रहें, अन्यथा कैरियर खराब हो सकती है। समाज के बुद्धिजीवी लोग आगे आकर बार-बार होने वाले इस झगड़ा का स्थायी समाधान निकालें। इसके अलावे अगर समाज में किसी असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा गलत कदम उठाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.