श्रावणी मेला में कमराय से लेकर संग्रामपुर तक कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक मो.नसीम रजी, इपीडेमोलॉजिस्ट डा.प्रेमरंजन दूबे ने सोमवार को तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कांवरिया पथ का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने तारापुर स्थित मौजमा रैनसेल्टर में मॉडल हेल्थ सब सेंटर बनाने पर सहमति जताई। डीपीएम मो.रजी ने बताया कि कांवरिया पथ पर पूर्व में 12 स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगता था। इस वर्ष 13 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगेगा। मौजमा रैनसेल्टर में मॉडल हेल्थ सब सेंटर बनाया जाएगा। इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के साथ श्रावणी मेला में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमें तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी स्वास्थ्य शिविर में 02 बेड, स्नैक बाइट सहित अन्य जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता, ब्लड शुगर टेस्ट, की व्यवस्था सहित अन्य चिकित्सा इंतजाम किया जाएगा। 03 एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक मो.नसीम और इपीडेमाेलॉजिस्ट प्रेमरंजन दूबे ने एपीएचसी बौचाही, एपीएचसी राजारानी तालाब और एपीएचसी परसंडो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एपीएचसी परसंडो में मेडिकल अफसर डा.प्रदीप कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। जबकि अन्य स्थानों पर चिकित्सा कर्मी मौजूद थे। डीपीएम ने बताया कि एपीएचसी बोचाही में डीएम के निरीक्षण के बाद प्रसव की शुरूआत हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.