एमयू द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट-1 तथा सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट-2 के स्थगित सब्सीडियरी विषयों के परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। सब्सीडियरी विषयों की स्थगित परीक्षा अब 27 जून से 4 जुलाई के बीच ली जाएगी। जो पूर्व निर्धारित केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय पर ही ली जायेगी। विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित विषयों के परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय पूर्व में स्नातक पार्ट-2 के होम साइंस ऑनर्स के पेपर-4 के स्थगित परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है जो 5 जून को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर द्वितीय पाली में अपराह्न 2 से 3:30 बजे तक होगी। इसकी अधिसूचना भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई थी। दरअसल सेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के फैसले को लेकर बीते दिनों हुए युवाओं के उग्र आंदोलन को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा पहले 18 जून को होने वाले स्नातक पार्ट-1 और पार्ट-2 के विज्ञान के फिजिक्स तथा कला के एआईएच विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। 19 जून को आंदोलन और उग्र हो जाने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा 20 से 29 जून तक होने वाली सब्सीडियरी विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था
5 को होगी होम साइंस ऑनर्स की परीक्षा
एमयू द्वारा 30 मई को स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषय के होम साइंस पेपर-4 की परीक्षा को द्वितीय पाली में विश्वविद्यालय द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स के होम साइंस पेपर-4 की परीक्षा अब विश्वविद्यालय द्वारा 5 जुलाई को ली जाएगी। जिसकी परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से 3:30 बजे तक ली जाएगी।
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 27.6.2022 कला-आरबीएच-1 कला आरबीएच-2 28.6.2022 कला-राजनीतिशास्त्र-1 कला-राजनीतिशास्त्र-2 29.6.2022 कला-इतिहास-1 कला-इतिहास-2 30.6.2022 कला- होम साइंस-1 कला-होम साइंस-2 1.7.2022 विज्ञान/वाणिज्य-आरबीएच-1 विज्ञान/वाणिज्य-आरबीएच कला-संगीत-1 कला-संगीत-2 2.7.2022 विज्ञान-फजिक्स-1 विज्ञान-फिजिक्स-2 कला-एआईएच-1 कला-एआईएच-2 4.7.2022 कला-सोसोलॉजी-1 कला-सोसोलॉजी-2
कहते हैं परीक्षा नियंत्रक | एमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-1 व 2 के सब्सीडियरी के स्थगित विषयों की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा 27 जून से 4 जुलाई के बीच पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.